गोपालगंज । सरेया वार्ड नंबर 13 के रहने वाले मिथिलेश कुमार सिन्हा की फर्जी आईडी बनाकर गुजरात के भरूच का रहने वाला एक गुजराती वहां के बैंक से 19 लाख ₹60000 लोन ले लिया और लोन का रकम बैंक को वापस भी नहीं किया। इसका खुलासा तब हुआ जब गोपालगंज निवासी मिथिलेश कुमार सिन्हा गोपालगंज के एक बैंक में स्कूटी लोन लेने के लिए गए और वहां बैंक वालों ने जब उनका सिबिल स्कोर चेक किया तो पता चला कि उनका सिविल एसकोर खराब है उनके नाम पर ₹1960000 लोन लिया गया है जो अभी तक रिफंड नहीं किया गया है। यह सुनते ही मिथिलेश सिन्हा का माथा ठनका क्योंकि वे अब तक किसी तरह का लोन नहीं लिए हैं।
इसके बाद जब उन्होंने जांच पड़ताल शुरू किया तो पता चला कि उनका मोबाइल नो,आधार कार्ड, पैन कार्ड, सहित सारा डॉक्युमेंट्स लगाकर गुजरात के एक बैंक से घनश्याम भगवान भाई पटेल नाम के कोई शख्स जो गुजरात के भरूच का रहने वाला है उसने लोन ले लिया है जिसमें सारा डॉक्युमेंट्स और आईडी गोपालगंज के मिथिलेश सिन्हा का लगा हुआ है जिसके वजह से इनका सिविल स्कोर खराब हो गया है।
जब इस बात की शिकायत करने मिथिलेश सिन्हा स्थानीय थाने में पहुंचे तो वहां पुलिस ने यह मामला दर्ज करने से मना कर दिया और पुलिस ने कहा कि यह मामला बैंकिंग सेक्टर का है इसलिए आप बैंकिंग सेक्टर में ही इसकी शिकायत करें अब मिथिलेश सिन्हा का कहना है कि यदि वह व्यक्ति लोन नहीं भरता है तो कल पुलिस मुझे भी गिरफ्तार कर सकती है इसलिए पुलिस के संज्ञान में यह मामला देने के लिए मैं थाने में कंप्लेंट करने पहुंचा और पुलिस ने कंप्लेंट लेने से मना कर दिया इस तरह का न जाने कितना क्राइम आजकल आए दिन देखने को मिल रहा है इसके लिए कोई ठोस लीगल एक्शन लेने वाली अलग से टीम नहीं है इसलिए इस तरह के मामलों में अक्सर पीड़ित को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है । अधिकांश लोगों को इस तरह के मामलों में न्याय भी नहीं मिल पाता है इसलिए इस वक्त समय की मांग है की सरकार को इस तरह के मामलों पर कार्रवाई करने के लिए सभी जगह एक अलग टीम बनाकर काम करना होगा तभी ऐसे मामलों पर नियंत्रण लगेगा।