आग लगने से आधा दर्जन महादलित हुए बेघर

Published:

गोपालगंज।। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजा पट्टी कोठी पर लगभग आधा दर्जन से अधिक महादलित परिवार के लोग काफी दिनों से रहते चले आ रहे हैं उन्हें स्थानीय अंचल कार्यालय से बासगीत पर्चा भी दिया गया था और वह झोपड़ी बनाकर रहते थे इसी बीच 20 अप्रैल को उनके झोपड़ी में आग लग गई और मकान जल कर राख हो गया इसके बाद स्थानीय प्रशासन उनकी सहायता करने के वजह पीड़ितों का आरोप है कि दबंगों के साथ मिलकर उनके बचे खुचे झोपड़ी पर बुलडोजर चला दिया और उन्हें वहां से उजाड़ फेंकने पर उतारू है।पीड़ितों में योगेंद्र डोम, दिलीप डोम, राजेश डोम, प्रवेश डोम, शिव देनी डोम, मनोज डोम, और संतोष डोम गोपालगंज पहुंचकर जिला प्रशासन से सहायता की गुहार लगा रहे हैं। इस मामले में स्थानीय कुछ जनप्रतिनिधि भी उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए प्रशासन के पास आए हुए थे जिसमें रवि रंजन उर्फ विजय बहादुर यादव,डॉक्टर वकील राय, चंदन यादव, और रितेश यादव का नाम शामिल है इन लोगों ने कहा कि अगर इन महादलित परिवार के साथ प्रशासन न्याय नहीं करता है तो इसके लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन भी किया जाएगा पूर्व जिला परिषद के सदस्य रवि रंजन ने कहा की स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर दबंग लोग इन महादलित की भूमि को हड़पना चाहते है। परंतु हम उनकी आवाज को दबने नहीं देंगे और हर हाल में इन्हें इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। वर्तमान में यह महादलित परिवार खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर है आखिर किन परिस्थिति में प्रशासन के द्वारा इन्हें पर्चा देने के बाद भी बेदखल किया जा रहा है और दूसरे जगह पर इनका कोई इंतजाम भी नहीं करवाया जा रहा है।

Related articles

Recent articles

spot_img