गोपालगंज। सदर अस्पताल में आज एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें तीन लोगों का एक्सरे गलत कर दिया गया है दरअसल भूमि विवाद को लेकर ललबेगी गांव के दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें एक पक्ष के 4 लोग घायल हो गए थे और इन घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है इनमें से तीन घायलों का इलाज करने के लिए एक्सरे करवाने की आवश्यकता पड़ी जिसके लिए डॉक्टरों ने एक्सरे का डिमांड किया जिसके बाद अस्पताल परिसर में ही मौजूद सरकारी एक्स-रे सेंटर पर यह सभी लोग एक्सरे करवाने के लिए गए इनमें से 3 लोगों का एक्सरे गलत कर दिया गया है तीनों पीड़ित परेशान हैं इसमें से एक जयनारायण हैं जिनके हाथ की कलाई टूटी हुई है और पंजों का एक्सरे कर दिया गया है जटा प्रसाद के साथ भी ऐसा ही हुआ है उनका बाया हाथ टूटा है और दाहिने हाथ का एक्सरे कर दिया गया है बसंत के साथ भी ऐसा ही हुआ है यह सभी लोग इंज्यूरी रिपोर्ट बनवाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। इन लोगों ने आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष के लोगों से मिलकर इस तरह का अन्याय हम लोगों के साथ किया गया है ताकि हमारी इंज्यूरी रिपोर्ट कमजोर हो सके।