तेज हवा के साथ बारिश, आम के फल झड़े, गेहूं को भी नुकसान

Published:

पंचदेवरी, संवाददाता। हर बार दगा देने वाले मौसम ने किसानों पर गुरुवार के दोपहर जमकर सितम ढाया। बिन मौसम तेज हवा के साथ बारिश ने जमकर तबाही मचाई। गेहूं फसल की कटनी अभी भी चल ही रही है । कृषि विशेषज्ञ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बारिश और तेज हवा के प्रभाव से इन गेहूं और सरसों के पौधे झुक भी गए हैं और कुछ खेतों में गिर भी गए हैं और जहां फसल ने बारिश की मार झेल ली है, वहां फसल के भीगने के कारण उसमें दाग आने की संभावना है । ऐसे में इस बारिश से रबी की रोपण करने वाले किसानों को नुकसान हो सकता है । हालांकि, अब तक हुई बारिश और तेज हवा से रबी की फसल को थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन यह बारिश अगर जारी रहती है और तेज हवा चलती है, तो रबी की फसल को व्यापक पैमाने पर नुकसान होने की आशंका है । खेतों से काट कर लाई गई फसल अभी खलिहान में ही रखी हुई है । अभी उसकी दमौनी नहीं हुई है । वहीं, जिन्होंने कुछ देर से गेहूं की बोआई की थी, उनकी फसल भी पक कर कटने को तैयार है या एक हफ्ते में ऐसी फैसलें कटने को तैयार हो जाएंगी, ऐसे में वैज्ञानिक के बताए ये उपाय आपके लिए कारगर हो सकते हैं । बताया कि किसान अपनी कटाई की हुई फसलों को अच्छे से बांधकर और ढ़ककर रखें । ऐसा न करने पर तेज हवा या तूफान से फसल एक खेत से दूसरे खेत में फैल सकती है, जिससे नुकसान हो सकता है । आगे वे बताते हैं, कि कटाई के बाद फसलों को भरकर रखने से पहले उन्हें अच्छी तरह सुखा लें, ताकि नमी के कारण फसल सड़ न जाए । अगर नमी रही और फसलों को बंद रखा जाए तो उससे फसल बर्बाद हो जाती है और किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है ।

भीग जाए फसल तो किसान करें ये उपाय

अगर फसल भीग जाए तो फसल को जल्द से जल्द काटें और खुले में या छाया में सुखाने के लिए फैलाएं । नमी से बचाने के लिए तुरंत उसका भंडारण करने के लिए उचित स्थान का चयन करें ।

Related articles

Recent articles

spot_img