मांझागढ़। बाल्मिकी नगर बराज से सर्वाधिक पानी छोड़े जाने के बाद गंडक नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी होने लगी है। जिससे प्रखंड के दियारा इलाके में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए सीओ ने गंडक नदी के नीचले इलाके में बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी है। विदित हो कि शनिवार को बाल्मिकी नगर बराज से 4 लाख 36 हजार 500 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गंडक नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी होने लगी है। जलस्तर बढ़ने से तटबंधों पर पानी का दबाव बढ़ रहा है। जिससे दियारा इलाके में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए सीओ मुन्ना कुमार के साथ प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुष्मिता मिश्रा एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने रविवार को प्रखंड के निमुईया ,भैसही, पुरैना, गौसिया पंचायत के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंच कर तटबंधों का निरीक्षण किया तथा लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। वहीं गंडक नदी के नीचले इलाके में बसे लोगों को अपने मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील किया है। सीओ ने बताया कि गंडक नदी का जलस्तर में भारी बढ़ोतरी हो रही है। जिससे तटबंधों पर दबाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। जिसको देखते हुए गंडक नदी के नीचले इलाके में बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील किया गया है। वहीं सीओ ने बताया कि तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है।