गोपालगंज।। जिले के बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर के पास एनएच 27पर ट्रक व बस की भीषण टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में मृत एक व्यक्ति आबू नेसार है तथा एक गाड़ी का खलासी है तो वहीं घायलों में आलम हुसैन, फारूक आलम, अब्दुल सिदिकी, आरिफ, संजर, सफीक, सुकुरु समेत लगभग 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। और घायलों के अनुसार बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में जाकर ट्रक में टक्कर मार दिया जिसमें बस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई अन्य बस सवार लगभग 13 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों के देखरेख में इनका इलाज चल रहा है। यह सभी लोग पंजाब के जालंधर में मजदूरी करते थे और वहां से गाड़ी रिजर्व करके बंगाल में अपने गांव जा रहे थे तभी रास्ते में या घटना हो गई है गाड़ी इतनी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई है कि उसे देखकर ही इस दुर्घटना का अंदाजा लगाया जा सकता है।