कलश यात्रा मे सकडो श्रधालू हुए सामिल

Published:

सिधवलिया. प्रखंड के जलालपुर में नवनिर्मित शिवमंदिर में प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए भव्य कलशयात्रा निकाली गई. हाथी, घोड़े और गाजे बाजे के साथ निकली इस कलशयात्रा में 2100 कन्याओं ने भाग लिया. इस दौरान हर,हर महादेव और जय श्री राम के नारों ने वातावरण गुंजायमान रहा.कलशयात्रा यज्ञस्थल जलालपुर से निकल कर बहदुरा स्थित तालाब पर पहुंचा. जंहा से जल भरकर पुनः यज्ञस्थल पर कलश को स्थापित किया गया. यज्ञ के आयोजन में जितेंद्र राय,कृष्णा राय,ब्रह्म राय,रामलाड़ू राय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका है.

Related articles

Recent articles

spot_img