महंगाई के खिलाफ हुंकार दल ने किया प्रदर्शन और आगजनी

Published:

गोपालगंज। शहर के मौनिया चौक पर हुंकार दल के बैनर तले महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार पर हमला बोला। साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। आक्रोशित प्रदर्शनकारियो ने मौनिया चौक के पास सड़क को जाम कर आवागमन पूरी तरह प्रभावित कर दिया जिसके वजह से शहर में जाम की स्थिति उतपन्न हो गई वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितो को समझा बुझा कर मामला शांत कराई।हुंकार दल के संस्थापक विपुल चौबे ने बताया कि लगातार महंगाई बढ़ते ही जा रही है। महंगाई से गरीब जनता त्रस्त है आसमान छू रही महंगाई के मार से गरीबों की स्थिति खराब होती जा रही है लेकिन केंद्र सरकार महंगाई पर कन्ट्रोल करना जरूरी नही समझ रही हैं।

Related articles

Recent articles

spot_img