कोरोना महामारी में एक मिशाल पेश की दिव्यांगों ने, उतरे असहायों के मदद में

Published:

कुचायकोट ( गोपालगंज): इस कोरोना महामारी के दौर में जीवन कितना मुश्किल हो गया है यह हर कोई समझ सकता है!इस मुश्किल दौर मे किसी किसी के लिए तो एक रोज का भोजन भी नसीब नहीं हो पा रहा,बेगारी और बीमारी ने सबको इतना मजबूर कर दिया है कि लोग एक एक दिन अपने जान बचाने की दुआ कर रहे है | ऐसे में दिब्यांग और असहाय भाईयों को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है यह शब्दों में ब्या करना बहुत मुश्किल है!ऐसी विपदा की घड़ी में कुछ लोग ऐसे है जो इनकी मदद के लिए आगे आ रहे !उन्ही में से एक है ग्लोबल स्पोर्ट्स मेन्टरिन्ग प्रोग्राम में कार्यरत विभाष सेन, जावेद चौधरी शम्स आलम, तबीना शेख जो गरीब और असहाय लोगों की मदद कर रहे!इनके माध्यम से कल ईद के अवसर पर नीतिश कुमार सिंह, जो कि खुद दिब्यांग है और नेशनल बोक्सीया प्लेयर हैं तथा श्री सिंह के द्वारा लगभग 25 दिब्यांग और गरीब भाईयों को 1 महीने का राशन-पानी वितरित किया गया!

Related articles

Recent articles

spot_img