गोपालगंज में किन्नरों ने किया तांडव, प्रशासन ने की मांगो को मंजूर

Published:

गोपालगंज। जिला समाहरणालय के पास आज किन्नरों ने जबरदस्त तांडव किया, इस दौरान कई पब्लिक वाहनों को किन्नरों द्वारा छतरी ग्रस्त कर दिया गया । कई घंटों तक मौनिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक सहित थाना रोड में किन्नरों ने जबरदस्त उत्पात मचाया, इस दौरान अफरा तफरी का माहौल हो गया था । जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल के जवान पहुंचे और मोर्चा संभाला उसके बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान और एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल तथा नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह किन्नरों को समझाया बुझाया जिसके बाद किन्नरों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला समाहरणालय कैंपस में पहुंचा और वहां काफी देर तक पदाधिकारियों से उनकी वार्ता हुई। उनका कहना था कि इस लॉकडाउन में हमारी भुखमरी की स्थिति आ गई है हमारे आगे पीछे कोई नहीं है, हम नाच गाकर लोगों की बख्शीश लेकर अपना गुजारा चलाते हैं परंतु प्रशासन द्वारा इन सभी समारोह पर प्रतिबंध लगा दिए जाने से हमारी स्थिति खराब हो गई है और हम भुखमरी की समस्या से जूझ रहे हैं । वही प्रशासन द्वारा जल्द ही उनको राशन कार्ड बना कर राशन मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया और किसी भी समारोह में उनको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम करने की अनुमति दी गई । किन्नरों ने र्यक्रम करने की अनुमति मिलने के बाद अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया । उसके बाद किन्नरों ने कहा कि गोपालगंज जिला प्रशासन ने हमें अनुमति दे दिया है अब हम लोग सिवान जिला प्रशासन से भी इसी के आधार पर अनुमति लेंगे ताकि हम लोगों के बिरादरी के लोगों की भुखमरी कि समस्या समाप्त हो सके ।

Related articles

Recent articles

spot_img