गोपालगंज ।। कोरोना के इस बढ़ती हुई महामारी में शुक्रवार को धूमधाम से ईद का त्यौहार मनाया गया। इस दौरान जिले के 150 चिन्हित जगहों पर दंडाधिकारियो की तैनाती की गई थी ।इसी कड़ी में गोपालगंज सदर में सीओ विजय कुमार सिंह और बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने जगह-जगह लोगों को माइकिंग के माध्यम से कोरोना के प्रति सतर्क करते रहे और लोगों से अपने घरों पर ही ईद मनाते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का निवेदन किया ।दोनों अधिकारियों ने इस दौरान कई क्षेत्रों में माइकिंग के माध्यम से लोगों से निवेदन किया कि आप अपने घरों में रखकर ही इस त्यौहार को मनाएं ताकि कोरोना की लहर पर नियंत्रण किया जा सके।