गोपालगंज ।। बिजयीपुर के बड़़हड़ा गाँव में दो पक्षों में सड़क निर्मान एवं जल जमाव को लेकर विवाद हो गया जिसमें जम कर लाठी डंडा चला, दोनों पक्षों से मिलाकर आधा दर्जन लोग गायल है, गायलो का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजयीपुर में इलाज किया गया जिसके बाद , दोनों पक्ष बिजयीपुर थाना में अपना अपना आवेदन दे कर दोषीयो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किए है, हलाकी कुछ बुद्धि जीवी द्वारा मामला को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।परंतु पुलिस ने दी दोनों पक्षों से आवेदन लेने के बाद इस केस में जांच पड़ताल शुरू कर दी है वही इस मारपीट की घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें दोनों पक्षों को जमकर लाठी-डंडे चलाते हुए देखा जा रहा है।