गोपालगंज। जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के ख़्वाजेपुर गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई ।प्राप्त सूचना अनुसार पूर्व के विवाद को लेकर रविवार को मारपीट की गई थी जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां स्वामी नाथ महतो कि इलाज के दौरान मौत हो गई इस बात की सूचना स्थानीय थाने को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी वहीं इस घटना में घायल, रामाधार महतो, गोविंदा महतो समेत आधा दर्जन लोग जिनका इलाज चल रहा हैं उनका कहना है कि आरोपी के साथ पूर्व में बच्चों को लेकर कुछ विवाद हुआ था जिसके बाद रविवार की दोपहर आरोपितों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर लगभग आधा दर्जन लोग को घायल कर दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।