गोपालगंज ।।सदर प्रखंड के सेमराही गांव की सीमा देवी जिन्होंने बीपीएससी एग्जाम क्वालीफाई किया है और उन्हें डीएसपी रैंक मिला है । जिसके बाद वे जल्द ही ट्रेनिंग में जाएंगी और डीएसपी बन कर बिहार के आवाम की सेवा में लग जाएंगी ।
यहां तक पहुंचना उनके लिए इतना आसान नहीं था क्योंकि वह मूल रूप से दिल्ली की निवासी हैं और 2015 में उनकी शादी गोपालगंज के सेमराही निवासी दिवाकर यादव से हुई है । उस वक्त दोनों लोग यूपीएससी की तैयारी में लगे हुए थे लेकिन कठिन परिश्रम के बाद भी सफलता हाथ नहीं आई । सीमा देवी समय के साथ दो बच्चों की मां भी बन गई, उसके बावजूद भी परिवार के लोगों का काफी सहयोग मिला और वे लगातार अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए आज इस मुकाम पर पहुंची हैं । जिसके बाद पूरा गोपालगंज जिला अपने इस होनहार बहू की तारीफ करते हुए उन्हें सलाम कर रहा है । आज उनको काफी बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं।
उनका मानना है कि यदि बिहार को विकसित बनाना है तो शिक्षा की गुणवत्ता में विशेष कार्य करने की आवश्यकता है पुलिस सर्विस में जाने के बाद भी वे बच्चियों को इतना सुरक्षा देना चाहती हैं कि वे स्वतंत्र रूप से शिक्षा ग्रहण करें और समाज को आगे बढ़ाएं । उन्होंने बताया कि वे अपनी तैयारियों के दौरान भी एक टीचर के रूप में दिल्ली में सेवाएं देती रही, उन्हें काफी वक्त तक एक शिक्षक के रूप में कार्य करने का अवसर मिला है। गोपालगंज में भी उन्होंने कुछ बच्चों को पढ़ाया है, जिसके आधार पर उन्होंने बताया कि गोपालगंज के बच्चे काफी तेज हैं और उन्हें सही माहौल मिले तो यहां के बच्चे भी बहुत अच्छा कर सकते हैं।