बिहार का एकमात्र राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो रिमझिम सभी वर्ग के समुदाय के लिए कार्यक्रमो को पिछले 12 वर्षो से प्रसारित करते आया है । तकनीक और विज्ञान को भी लेकर रेडियो रिमझिम समय समय पर अलग अलग तरह के कार्यक्रमों को प्रसारित करता रहता है । इसी प्रकार विज्ञान से जुड़ा एक और कार्यक्रम का रेडियो रिमझिम पर प्रसारण शुरू हो गया है ।
रेडियो रिमझिम पर शुरू हुआ “अटपटे विज्ञान की चटपटी चर्चाएँ”:
CEMCA नई दिल्ली के सहयोग से रेडियो रिमझिम विज्ञान की अनोखी कहानियों को और वैज्ञानिकों के जीवनी के बारे में कार्यक्रम “अटपटे विज्ञान की चटपटी चर्चाएँ”में बताएगा । यह कार्यक्रम रेडियो रिमझिम पर हर दिन सुबह 10 बजे और शाम 04 बजके 45 मिनट से प्रसारित किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के विषय पर जानकारी देते हुए प्रबंध निदेशक कृपा शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि विज्ञान बेहद अनोखा और तथ्यों से भरा है, उसे अगर सही ढंग से ना बताया जाए तो समझने में मुश्किले बढ़ जाती है । यह कार्यक्रम विज्ञान और वैज्ञानिको के खोज को बेहद ही रोचक तरीके से CEMCA और टेक्नो हब द्वारा प्रस्तुत किया गया है, मुश्किल तथ्यों को चटपटे अंदाज में बताया गया है । साथ ही विज्ञान से जुड़ी कई भ्रांतियाँ हमारे समाज में है जिसको यह कार्यक्रम तोड़ती है । इस कार्यक्रम को थोड़े देर सुनने पर आप अपने आप को कार्यक्रम में पाते है ।
सभी उम्र वर्ग के लोगो के लिए है कार्यक्रम, कार्यक्रम का होगा नैरोकास्टिंग भी :
आगे श्री शंकर ने बताया कि यह कार्यक्रम सिर्फ पढ़ने वाले बच्चो के लिए नहीं है बल्कि यह कार्यक्रम सभी उम्र के श्रोताओ के लिए है । मुख्यत हमारे आसपास हो रही घटनाओ में विज्ञान के बात को यह कार्यक्रम बताता है जिसे हम सभी को जानना चाहिए । नैरोकास्टिंग पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगो के सुझाव और प्रतिक्रिया की उम्मीद करते है इसलिए प्रसारण के साथ- साथ नैरोकास्टिंग भी की जाएगी ।
इससे पूर्व भी कोरोना के दौर में जब सभी स्कूल बंद हो गए तब से बच्चों के पढ़ाई के लिए रेडियो रिमझिम ने NCERT के कार्यक्रमों को रेडियो पर चलाता आ रहा है ।