जमुनाहा : कुख्यात मुन्ना मिश्र सहित 6 लोगों एवं षड्यंत्र में शामिल अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Published:

जमुनाहा गोली कांड

जमुनाहा बाजार में शिक्षक की हत्या मामले में मृतक के बड़े भाई राजेंद्र सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि विगत वर्ष सितंबर महीने में उनके मोबाइल पर कुख्यात अपराधी मुन्ना मिश्र सहित पांच लोगों ने मिलकर रंगदारी में 50 लाख रुपये की मांग की थी। जिसको लेकर उनके द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। उसके बावजूद फोन से रंगदारी की मांग की जाती रही। इसी बीच उनके धमकी के डर से कुख्यात के एक सहयोगी के माध्यम से उनको ढाई लाख रुपया भी दे दिया। उसके बावजूद पूरे रुपए के लिए लगातार फोन पर दबाव बनाया जाता रहा।

सोमवार की सुबह जब वे अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। तभी 8:00 बजे के लगभग उनके छोटे भाई व शिक्षक दिलीप सिंह आकर घर जाने के लिए बोले जैसे ही वे दुकान से 50 मीटर की दूरी पर पहुंचे कि गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब वे पलट कर देखे तो दुकान के बाहर एक प्लैटिना बाइक पर सफेद पेंट शर्ट पहने एक व्यक्ति खड़ा था। और कुख्यात अपराधी मुन्ना मिश्र एके-47 लिए आया और फायर किया।साथ ही बुलेट पर आए तीन सहयोगी पश्चिम की तरफ चले गए। उनके भाई के अनुसार मुन्ना मिश्रा ने ही एके-47 से हत्या की और मोटरसाइकिल पर बैठकर चला गया
पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर कुख्यात मुन्ना मिश्र सहित 6 लोगों एवं षड्यंत्र में शामिल अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

Related articles

Recent articles

spot_img