बरौली के देवापुर गांव में पहली सोमवारी को लेकर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई ।इस दौरान जय शिव ,व हर हर महादेव के गगन भेजी आवाज़ से इलाका गूँजता रहा । शिव भक्त श्रद्धालुओं की कलश यात्रा देवापुर गांव से रूपन छाप घाट पर पहुच कर जलभरी किया गया ।पुनः यात्रा देवापुर गांव में शिव मंदिर पर पहुचकर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया ।यात्रा में श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ के मध्य नज़र प्रशासन ने पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था ।