कटेया,गोपालगंज | स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलौरा गाँव में 3 लोगों को मारपीट कर घायल करने एवं जेब से रुपए छीनने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित बृजेश तिवारी ने थाने मेंआवेदन देकर छह नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।
दिए वेदन में आरोप लगाया है कि दिनांक 11 मई को दिन के 12:30 बजे के लगभग लखई मोड़ के सीएसपी से 29 हजार रुपये लेकर गांव पहुंचा तो जानकारी मिली की बच्चे सब बगीचे में आम तोड़ रहे है। जिसके बाद हम दोनों भाई बगीचे में चले गए तो बच्चे सब देख कर भाग गए। जब घर आने के लिए हमलोग बाइक घुमाने लगे सभी मेरे ही गांव के नितिन मिश्र सहित 6 लोग अपने अपने हाथ में डंडा, फरसा व रॉड लिए आए और हमलोगों को घेर लिया। साथ ही संटू मिश्र बाइक का चाबी निकाल लिए एवं उक्त लोग हमलोगो को मारने मरने लगे। बचाने आए मेरे चाचा के लड़के शिबू तिवारी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही नितिन मिश्र मेरे जेब में रखे 29 हजार रुपये निकाल कर राहुल मिश्र को दे दिए। तबतक गांव वाले लोग बीच बचाव किए तो उक्त लोग भागने लगे और बोले कि तुमलोग मेरे दरवाजे से होकर जाओगे तो रंगदारी देना पड़ेगा। वही पीड़ित ने आवेदन में देरी का कारण इलाज कराना बताया है। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।