कटेया : पहले सामूहिक दुष्कर्म किया, फिर वीडियो को वायरल करने और जान से मारने की दी धमकी

Published:

कटेया,गोपालगंज | कटेया थाना क्षेत्र मैं नाबालिक के साथ दुष्कर्म के बाद उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी और जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में पीड़िता के माँ ने गांव के ही 5 लोगों को अभियुक्त बनाते हुए यह आरोप लगाया है कि उक्त पांचों लड़के लगभग 2 साल पूर्व पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये और इसका वीडियो बनाएं जिसमें 2 लड़के वर्तमान में विदेश में है बाकी तीनो लड़के पिछले कुछ दिनों से लगातार वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर पीड़िता का शोषण करते का प्रयास कर रहे हैं ।

पीड़ित के माँ ने आवेदन देकर थाने में कहा है कि लोक लाज के डर से पूर्व की घटना के संबंध में शिकायत नहीं किए परंतु इधर लगातार जब वीडियो वायरल होने लगा, तब थक हार कर थाने में आवेदन दिए हैं । साथ ही पीड़िता के माँ ने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त मामले में जब एक आरोपित लड़के के घर शिकायत लेकर गए तो उनके परिजनों ने जान से मारने की धमकी दिए । पीड़िता के माँ के आवेदन पर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने त्वरित करवाई करते हुए आवेदन में आरोपित एक महिला को गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ कर रहे हैं। थानाध्यक्ष कटेया ने बताया की उक्त मामले में सभी आरोपी फरार चल रहे हैं जल्द ही इनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Related articles

Recent articles

spot_img