कटेया,गोपालगंज | वैश्विक महामारी कोरोना के लेकर राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है। इसके बावजूद कटेया में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कटेया में सुबह 6:00 बजे से बाजार के सारी दुकानें खुल जा रही हैं।साथ ही खरीदारी के नाम पर हजारों की भीड़ दिखने लग रही है। फल, सब्जी व किराना की दुकान ही नहीं जनरल स्टोर, मिठाई, ज्वेलर्स, रेडिमेंट स्टोर, जूता चप्पल की दुकाने भी रोज की भांति खुलते नजर आ रही हैं। जिसके कारण बाजार में शुक्रवार को महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके कारण 4 घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। 11 बजे के बाद धीरे-धीरे दुकानों के शटर गिरने लगे एवं लोग भी इधर-उधर गायब होने लगे। जिसके बाद जाम की समस्या से छुटकारा मिल सका। सोशल डिस्टेंसिंग का परवाह नहीं किया जा रहा था। वहीं अधिकांश लोग बाजारों में सामान की खरीदारी बगैर मास्क पहने ही कर रहे थे। विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र में आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके बावजूद भी प्रशासन मौन है। प्रशासन की कुछ गाड़ियां भीड़भाड़ समाप्त होने के बाद बाहर निकलती हैं एवं वापस हो जाती हैं। प्रशासन की गाड़ी को आते देख लोग इधर-उधर हट जाते हैं। लेकिन जैसे ही प्रशासन की गाड़ी आगे बढ़ जाती हैं लोग सड़कों पर आ जाते हैं।इतना ही नहीं कटेया के कई दुकानों में बाहर से शटर बंद करके ग्राहकों को अंदर बैठा कर सामान की बिक्री की जाती है।
कटेया के जैसे ही हथुआ बाजार के हथुआ, जिलेबिया मोड़ सहित अन्य सभी जगहों पर धड़ल्ले से चल रही सभी प्रकार की दुकानें। कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां, प्रशासन के निर्देश के बाद भी कपड़े, फुटवेयर, परचून आदि दुकाने बिना भय के चलाई जा रही।