स्थानीय प्रखंड में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से सोमवार को मनाया गया।इस दौरान कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन भी किया गया।भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर बहुत लोगों ने उपवास भी रखा। कई स्थानों पर भगवान श्रीकृष्ण का पूजा कर लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।वही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर कृष्ण लीला का आयोजन कर नाटक के माध्यम से कृष्ण की बाल लीला की प्रस्तुति की गई।कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर युवक व युवतियां सहित अन्य लोगो ने भी व्रत रखा।