कटेया में दीवार गिरने से पति की मौत, पत्नी घायल

Published:

कटेया थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में दीवाल गिरने से पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी श्रवण साह अपने पुराने मकान को तोड़कर नए मकान बनवाने का काम कर रहे थे।तभी एकाएक मकान का दीवार पति पत्नी दोनों के ऊपर गिर गया। जिससे पति श्रवण साह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए ले जाया गया।श्रवण साह की मौत से परिजनों के साथ साथ गांव में भी सन्नाटा छा गया। मृतक के 3 पुत्र है। जिसमें 2 पुत्र बाहर रहते हैं जबकि एक पुत्र घर रहता है।
वहीं मौत की सूचना से ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक की पत्नी की भी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Related articles

Recent articles

spot_img