गोपालगंज | सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक जलालपुर के शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार,सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक राजापुर के शाखा प्रबंधक अमित राय ,ग्रामीण बैंक बथना कुटी के शाखा प्रबंधक अंबुजा वर्मा और ग्रामीण बैंक राजापुर के शाखा प्रबंधक राहुल कुमार सभी के ऊपर जाल फरेब और धोखाधड़ी कर खाते से रुपए निकाल लेने को लेकर गोपालपुर थाने के ग्राम पुरखास की शकुंतला राय ने भारतीय दंड विधान की धारा 420 ,406 ,467, 468 ,34 के अंतर्गत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गोपालगंज के न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया गया है ।
न्यायालय में दाखिल परिवाद पत्र के अनुसार गोपालपुर थाना के ग्राम पुरखास निवासी शकुंतला राय का उपरोक्त सभी बैंकों में बचत खाता है जिन खातों से शकुंतला राय के देवर अनिल कुमार राय सभी आरोपित शाखा प्रबंधकों के मिली भगत से जाल फरेब कर शकुंतला देवी का फर्जी दस्तखत बना सभी शाखा में शकुंतला देवी के खोले गये बचत खाता से करीब 14 लाख रुपया निकाल लेने की बात कही गई है, रुपया निकासी की जानकारी होने के बाद परिवादिनी शकुंतला देवी ने अपने देवर सहित इन सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक को आरोपित करते हुए न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया ।