गोपालगंज।। कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर बाबू गांव के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान संतोष कुमार बैठा की पत्नी शीला देवी ने कुचायकोट थाने में आवेदन देकर भोपता पुर पंचायत के मुखिया अखिलेश शाही पर गंभीर आरोप लगाया है । जिसमें जवान की पत्नी ने कहा है कि उनके खेत पर मुखिया के द्वारा जेसीबी मसिन से उनके चेमनी पर इस्तेमाल करने के लिए जबरदस्ती मिट्टी काटने का काम किया जा रहा था, जिसके बाद जवान की पत्नी अपने बच्चों के साथ जा कर मुखिया के लोगों को मना कर रही थी । इस दौरान मुखिया अपने दल बल के साथ पहुंच गए और जवान की पत्नी को जाति सूचक शब्द के साथ गाली गलौज करते हुए बोलने लगे कि यदि पुलिस और थाने में गई तो जान से मार दूंगा। जिसके बाद जवान की पत्नी का परिवार दहशत में है और थाने में आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है पुलिस आवेदन मिलने के बाद इस मामले पर कारवाई करने के लिए जुटी हुई है।