मांझागढ़। मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के मजदूर की मौत उत्तर प्रदेश के खलिलाबाद में एक मकान के सेंटरिग करने की दौरान गिरने से हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्वजनो में चित्कार मच गया। बताया जाता है कि मांझागढ थाना के पुरानी बाजार पासी टोला के कन्हैया पासी के पुत्र राजू पासी 37 वर्षीय पांच वर्ष पूर्व से उतर प्रदेश के प्रयागराज की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में रहकर मजदूरी करता था। प्रयागराज की उक्त कंपनी का कंस्ट्रक्शन का काम गोरखपुर के समीप खलिलाबाद में चल रहा है। जिसमें वह सेंटरिग का काम कर रहा था। शनिवार को सेंटरिग करने की दौरान गिरने से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा मजदूर का शव को उसके घर भेज दिया गया। रविवार की देर शाम मजदूर का शव घर पर पहुंचते ही स्वजनों में चित्कार मच गया। स्वजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक मजदूर दो भाई में बड़ा भाई था। उसके एक पुत्र मनीष कुमार 5 वर्ष तथा दो छोटी पुत्री है। पत्नी रानी देवी का रो रो कर हालत बुरा हो गया है।