गोपालगंज सांसद की पहल से सदर अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन सप्लाई होगी शुरू

Published:

गोपालगंज।।कोरोना के वजह से लगातार सदर अस्पताल में सांसों की समस्या वाले मरीज बढ़ रहे थे। जिसको लेकर कई बार ऑक्सीजन की कमी हो जाती थी। जिसको देखते हुए गोपालगंज के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया कि अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाया जाए ताकि ऑक्सीजन की समस्या दूर हो जाए। इसको देखते हुए गोपालगंज सदर अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लगाया जा रहा है । जिससे सिलेंडर की कमी की वजह से लोगों की मौत हो रही थी। अब वह समस्या दूर हो जाएगा और लगातार मरीजों को ऑक्सीजन पर्याप्त रूप में मिल जाएगा।

गोपालगंज सांसद की अच्छी पहल से जिले के कई लोगों की जान बच सकती है। इस मामले में गोपालगंज के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को धन्यवाद दिया और कहा कि इतनी जल्दी कार्य शुरू हो गया इसके लिए जिला प्रशासन को बहुत बहुत धन्यवाद है।

Related articles

Recent articles

spot_img