हथुआ / गोपालगंज : 15 महीनों के पश्चात बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में आज दिनांक 4 जुलाई 21 को हथुआ प्रखंड के बरवाकपरपूरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बरवाकपरपूरा के प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गोपालगंज के पैनल अधिवक्ता प्रमोद कुमार ठाकुर एवं पीएलवी नूर आलम की टीम ने उपस्थित प्रतिभागियों को कानून संबंधित जानकारी, गरीब, समाज के शोषित ब्यक्तियो के हितार्थ बाते, आपदा पीड़ित व्यक्तियो के लिए नालसा की योजना,डीएलएसए के कार्यो एवं उद्देश्य आदि पर विस्तृत जानकारी दिये एवं मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों के बीच हैंडबिल भी वितरित किया गया । वही कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकगण ने भी उपस्थित प्रतिभागियों के बीच अपना अपना विचार प्रकट किए।