गोपालगंज। उत्पाद विभाग की पुलिस ने बलथरि चेक पोस्ट पर वाहन जांच करते हुए एक फोर्ड एंडेवर कार को पकड़ा जिसके अंदर तहखाना बना कर भारी मात्रा में विदेशी शराब रखी गई थी उत्पाद कर्मियों ने जब इस गाड़ी को रोका तो उसमें सवार शराब तस्करों ने इंग्लिश में उत्पात कर्मियों को डांटना शुरू कर दिया गाड़ी के ऊपर भारत सरकार का स्टीकर चिपका हुआ था और इतनी महंगी गाड़ी देखकर छोटा-मोटा कर्मी ऐसे ही गाड़ी को छोड़ देता परंतु पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए गाड़ी की जांच करनी शुरू की तो पता चला कि गाड़ी में तहखाना बनाकर 864 बोतल 8pm टेट्रा पैक विदेशी शराब रखा गया था गाड़ी में सवार तीन तस्करों को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया ये तस्कर पटना के निवासी है और शराब पटना ही लेकर जा रहे थे इनका नाम इनायत अली ,फरहान अख्तर, और मोहम्मद इम्तियाज है इन तीनों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब तथा गाड़ी को पुलिस ने जप्त कर लिया है और इन कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
विडियो: