विजयीपुर में लूकाछुप्पी का खेल पुलिस-दुकानदार के बीच जारी

Published:

गोपालगंज | विजयीपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया बाजार से खबर आई कि यहां दुकानदार कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए लगातार प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर अपनी दुकानें चला रहे हैं और आने वाले कस्टमर से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते है जिसके वजह से यहां कोविड का खतरा बना हुआ है । कई बाजारों में प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है दुकानों को सील किया जा रहा है फिर भी कई जगह से दुकानदार लुका छिपी का खेल खेलते हुए दुकान चला रहे हैं जो काफी गलत है ।

हर व्यक्ति को यह समझना होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग मास्क यह सब पुलिस के भय से नहीं लगाना है । यह मानवता की रक्षा के लिए करना है सरकार मानवता की रक्षा के लिए ही इस वक्त सारे कदम उठा रही हैं इसलिए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हमें अपने आपको अपने परिवार को अपने परिजनों को बचाना है । अतः आप सभी लोगों से गुजारिश है कि कोबिड के गाइडलाइंस का पालन करें।

Related articles

Recent articles

spot_img