गोपालगंज।। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से निवर्तमान जिला परिषद के अध्यक्ष मुकेश पांडे को चुनाव में पराजित करने वाली जेपी यादव की भाभी अपनी जीत दर्ज करने के बाद लालू प्रसाद यादव से मिलने पटना उनके आवास पर पहुंची इस दौरान तेजस्वी यादव भी उनसे मिले और इन दोनों नेताओं से मिलने के बाद राजनीतिक चर्चा भी हुई। बताते चलें कि इसी जे पी यादव के परिवार के लोगों की हत्या के मामले में मुकेश पांडे और सतीश पांडे जेल में बंद हैं और इस हत्याकांड पर राजनीति भी खूब हुई । तेजस्वी यादव ने भी इस हत्याकांड पर जोर शोर से आवाज उठाई थी तथा राजद ने इसको लेकर धरना प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखाया था । अब इस मुलाकात के बाद गोपालगंज के भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है और लालू यादव का पैर छूते हुए तथा तेजस्वी यादव के साथ फोटो खींचाते हुए तस्वीर खूब वायरल हो रहा है।