मोहर्रम के दौरान 350 जगह पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट।

Published:

गोपालगंज।। मोहर्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर लिया है जहां मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया है की जिले के लगभग 350 संवेदनशील क्षेत्र को चिन्हित किया गया है जहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि असामाजिक तत्व के लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। शांति समिति की बैठक में पूरे जिले से सदस्यों के द्वारा जिन क्षेत्रों को संवेदनशील बताया गया है उन्हें चिन्हित कर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। और यह लोग पूरे त्यौहार के दौरान दो दिनों तक लगातार पुलिस के साथ वहां तैनात रहेंगे और सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ख्याल रखेंगे। कहीं से भी कोई व्यक्ति गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा तो ऐसे लोगों पर पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related articles

Recent articles

spot_img