गोपालगंज शहर में लगा रहा घंटों तक महाजाम

Published:

गोपालगंज।। में आज फिर सोमवार को भयंकर जाम लग गई। जाम लगने की वजह से लोग घंटों जाम में फंसे रहे हालांकि लगातार जाम छुड़ाने के लिए ट्रैफिक पुलिस मेहनत करती रही, लेकिन जाम छुड़ाने में असफल रही । आपको बता दें कि गोपालगंज अंबेडकर चौक से लेकर घोष मोर,जंगलिया मोड़, पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए शहर के कई चौक चौराहे पर कई घंटों से जाम लग गई है। वही जाम लगने के कारण जरूरी कार्य करने वाले लोगों को भी काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। जाम लगने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई।

ट्रैफिक पुलिस जाम छुड़ाने की कोशिश करती रही लेकिन लोग घंटों से जाम में फंसे रहे। सबसे ज्यादा जाम जंगलिया मोड पर देखने को मिला जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हुई । वहीं जाम को ले कर गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने कहा कि जाम की निगरानी अब मेरे कार्यालय से होगी। सीसीटीवी में देखा जाएगा जैसे ही शहर में जाम लगेगी तुरंत पुलिस जाम को छुड़ाने का कार्य करेगी। आज भी भीसड़ जाम लगा था लेकिन आधे घण्टे में जाम छुड़ा दिया गया।

गोपालगंज शहर में लगा महाभयंकर जाम, कोरोना का खौफ गायब
गोपालगंज शहर में लगा महाभयंकर जाम, कोरोना का खौफ गायब

Related articles

Recent articles

spot_img