दहेज में पांच लाख नहीं मिलने पर विवाहिता को किया प्रताड़ित

Published:

स्थानीय थाना क्षेत्र कल्याणपुर गांव में दहेज में पांच लाख रुपए की मांग पूरी नहीं करने पर ससुरालियों द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकल दिया गया. मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने भोरे थाने प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जाता है कि सीवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के भेलूर गांव निवासी कलीमुल्लाह अपनी पुत्री की शादी पांच मई को भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी रबदार खान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के तहत की थी. शादी के बाद से लड़की को ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. लड़की के पिता से पांच लाख रुपए दहेज देने की मांग की जाने लगी. दहेज नहीं देने पर ससुराल के इबरार खान, इंतजार खान सहित दस लोग लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से मार पीटकर पिता पुत्री को जख्मी कर दिए. मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करने में जुट गई है.

Related articles

Recent articles

spot_img