गोपालगंज ।आगामी दिनांक 13 जुलाई 2024 को व्यवहार न्यायालय परिसर, गोपालगंज में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु आज दिनांक 04 जुलाई 2024 को प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह- प्रभारी अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गोपालगंज सर्वेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एम.ए.सी.टी वादों के अधिकाधिक निष्पादन संबंधी अग्रतर कार्रवाई हेतु बीमा कंपनी, बीमा कंपनी के अधिवक्तागण एवम दावाकर्ता के अधिवक्तागण के साथ व्यवहार न्यायालय, नई भवन के सभागार में बैठक आहूत की गई l पूर्व बैठक में चिन्हित किए गए न्यायालयो में लंबित एम.ए.सी.टी. वादों के निष्पादन के संबंध में एक एक कर चर्चा की गई एवम इसमें पाई गई कमियों को दूर कर निष्पादन योग्य तैयार करने हेतु सभी प्रतिभागियों को निर्देशित किया गया l बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को चिन्हित वादों में बीमा कंपनी के अधिवक्तागण एवम दावाकर्ता के अधिवक्तागण को यह कहा गया कि आप सभी आपस में बातचीत कर चिन्हित वादों में सुलह समझौता हो सके यह सुनिश्चित करें l साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को और अधिकाधिक वादों में नेशनल लोक अदालत से पूर्व वार्ता कर वादों को निष्पादन योग्य तैयार करने हेतु भी निर्देशित किया गया l सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज श्री प्रमोद कुमार महथा द्वारा बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि वादों को निष्पादन योग्य तैयार करने में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में संपर्क स्थापित कर सकते हैं l