शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर हुई बैठक

Published:

गोपालगंज।।जिला पदाधिकारी मो० मकसूद आलम की अध्यक्षता एवं उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन की उपस्थिती में आज दिनांक 09 जुलाई 2024 को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (TRE- 3.0) के सफल संचालन हेतु बैठक की गयी।
संबंधित बैठक में परीक्षा की तिथि और परीक्षा केंद्र निर्धारण पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रश्न पत्र को सुरक्षित रखने के लिए वज्र गृह के निर्धारण ,वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था ,परीक्षा के लिए आवश्यक जोनल मजिस्ट्रेट आदि बिषयों पर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
अपर समाहर्ता द्वारा 17 जुलाई को मोहर्रम त्यौहार होने के कारण 16 जुलाई को ही परीक्षा संबंधी ब्रीफिंग करने के आग्रह पर जिला पदाधिकारी द्वारा सहमति प्रदान की गई।
परीक्षा प्रश्न पत्र के लिए डीपीआरसी में वज्र गृह बनाने की संभावना को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि डीपीआरसी में 18 से 21 जुलाई तक होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित रखेंगे।
संबंधित बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार , वरीय उपसमाहर्ता सह विशेष कार्य पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना)मोहम्मद जमालुद्दीन ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Related articles

Recent articles

spot_img