बिहार सरकार में मंत्री सुनील कुमार ने भोरे विधानसभा क्षेत्र के सभी अस्पतालो को दिए आवश्यक उपकरण

Published:

गोपालगंज | बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग मंत्री सुनील कुमार जी ने अपने विधान सभा क्षेत्र के भोरे 103 के सभी सरकारी अस्पतालों ( बिजयीपुर, कटेया ,भोरे )में कोरोना के तीसरी लहर से निपटने के लिए एन95 मास्क 50, ऑक्सिजन कांसीसटेटर 2 , युपिएस- 2, पल्स ऑक्सीमीटर- 2, पी पी ई कीट- 10 , जैसे उपकरण अस्पताल प्रशासन को अपने निजी कोष से दिए ,वही मंत्री के द्वारा उदारवादी कार्य से स्वास्थ्य कर्मीयो का मनोबल काफी उच ऊँचा है।

कोरोना से हुए मृत के आश्रितो को सरकार द्वारा उपलब्ध राशी जल्द से जल्द भुगतान दिलाने के लिए संबंधित अधिकारीयो को निर्देश दिए । इस महत्वपूर्ण कार्य में मंत्री जी के साथ बिजयीपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र राय, भोरे विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रभारी मोहन सिंह, शत्रु धन गुप्ता, संजय साह,चुन्नुलाल श्रीवास्तव एवं तमाम जदयू कार्यकर्ता शामिल थे।

Related articles

Recent articles

spot_img