गोपालगंज।। गंडक नदी के जल स्तर में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर जहां नदी के तराई क्षेत्र में बसे कई गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं और कोई गांव में नदी का पानी घुस गया है जिसको लेकर मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है जिला प्रशासन भी लगातार लोगों की सहायता के लिए काम कर रहा है तो वही सोमवार को जिले के प्रभारी मंत्री का गोपालगंज आगमन हुआ था और उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा बाढ़ से पीड़ित लोगों को सरकार के द्वारा और संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया नव से बैठकर प्रभारी मंत्री ने कोई गांव में पहुंच कर लोगों से स्थिति का जायजा लेते हुए उन्हें मदद का भरोसा दिया प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने किसानों को फसल क्षति का भी मुआवजा देने की बात कही है। मौके पर सदर विधायक कुसुम देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गिरी उर्फ मंटू गिरी, जिला महामंत्री, राजेश साहनी, चंद्रमोहन पांडेय एवं कई भाजपा नेता मौजूद रहे।