स्थानीय प्रखंड के मंगलवार की सुबह कई गावों से पहुंचा मुहर्रम के गंवारा जुलुस का मिलन थावे बस स्टैंड पर हुआ। रिखई टोला, चितु टोला, ,सेमरा पश्चिम टोला, मुकेरी टोला, जगमलवा,तथा वेदुटोला आदि गांव के जुलूस का मिलन थावे बस स्टैंड पर हुआ। जहां पर युवाओं ने घंटों शौर्य प्रदर्शन करते हुए कतरब दिखाया।उसके बाद जुलूस थावे बाजार होते हुए स्टेशन चौक पर पहुंची। वही जुलूस में अजीमुल हक,इफ्तार अहमद व सोहराब आलम सहित कई गांवों के लोग शामिल रहे। जबकि जूलूस के दौरान विधि व्यवस्था में थानाध्यक्ष धीरज कुमार राम,अपर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार,नीरज कुमार पांडेय,धीरज कुमार,निशा भारती व शशि सपना सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।