गोपालगंज । जादवपुर थाना क्षेत्र के मसान थाना गांव में राजन उपाध्याय के घर के बगल में उनके पड़ोसियों द्वारा लगातार कचरा फेंका जाता है और गंदगी फैलाई जाती है । इस मामले में पीड़ित राजन उपाध्याय ने बताया कि इसी वजह से उनकी मां तकरीबन 15 वर्षों पहले पड़ोसियों को मना करने गई थी और उसमें धीरे-धीरे विवाद इतना ज्यादा हो गया कि पड़ोसियों ने मारपीट कर राजन उपाध्याय के मा की हत्या कर दी और उनको तथा उनके पिता को घायल कर दिया । उसके बाद उस मामले में केस चला, जिसमें हत्यारोपियो को कोर्ट ने सजा भी दी, परंतु जमानत करा कर हत्या के आरोपियों ने फिर से उस क्षेत्र में गंदगी फैलाना शुरू कर दिया है । जिसको लेकर वहां काफी बदबू और बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है । जिसके वजह से स्थानीय लोग काफी परेशान है परंतु दबंगई दिखाते हुए आरोपियों के द्वारा लगातार उस क्षेत्र में कचरा फेंका जाता है और गंदगी फैलाई जाती है।