डुमरिया घाट नारायणी नदी के तट पर नवरात्रि के प्रथम दिन नारायणी महाआरती

Published:

गोपालगंज।। बैकुंठपुर क्षेत्र के डुमरिया घाट नारायणी नदी के तट पर नवरात्रि के प्रथम दिन नारायणी महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के कई दिग्गज उपस्थित हुए इसका आयोजन मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी पहुंची तो वही बिहार के कृषि मंत्री सह गोपालगंज के प्रभारी मंत्री भी इस कार्यक्रम में पहुंचे और भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित दर्जनों मंत्री और विधायक तथा सांसद इस कार्यक्रम का हिस्सा बने इस कार्यक्रम में मां नारायणी की भव्य आरती की गई तथा उपस्थित सभी नेताओं ने आम जनता को संबोधित किया इस कार्यक्रम के आयोजक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का काफी विकास हुआ है नरेंद्र मोदी के सफलतम 20 साल के कार्यकाल को जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक का सफर किया और देश की सेवा की इसलिए बीस साल बेमिसाल का नारा देते हुए यह कार्यक्रम इस उपलक्ष में भी रखा गया है। इस कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया इस दौरान नेताओं ने कहा कि जल्द ही इस घाट पर शवदाह गृह भी बनेगा और इस घाट का और भी बेहतरीन तरीके से सजावट किया जाएगा ताकि यहां आने वाले लोगों को यहां का दृश्य काफी मनोरम लगे और मां नारायणी की आरती यहां अब चलती रहेगी इस कार्यक्रम के अंतर्गत यहां वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें उपस्थित गणमान्य लोगों ने मां नारायणी के घाट पर वृक्ष लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश भी दिया।

Related articles

Recent articles

spot_img