गोपालगंज।।पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जिले के अनुसूचित जाति जनजाति और महिला थाना के लिए एक नए भवन का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया। इस दौरान शहर के जादोपुर रोड में स्थित इस बहुमंजिला नए भवन का उद्घाटन करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह नया भवन थाना में तैनात पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों को जनता की बेहतर सेवा करने में सहूलियत प्रदान करेगा। और यहां थाना में तैनात पदाधिकारी और कर्मियों के 24 घंटे रहने यानी आवास की भी सुविधा इस भवन में ही उपलब्ध है जिसके वजह से किसी भी वक्त आपात स्थिति में भी यहां लोगों की सहायता की जा सकेगी। इस भवन के उद्घाटन के क्रम में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के साथ डीएसपी हेड क्वार्टर विजय कुमार मिश्रा, ट्रैफिक डीएसपी शैलेश मिश्रा, नगर थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान तथा महिला थाना अध्यक्ष और एससी-एसटी के थानाध्यक्ष सहित तमाम पुलिस के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
गोपालगंज – महिला एवं एससी/एसटी थाना का एसपी ने किया उद्घाटन। दोनो थानों को नगर थाना से यादोपुर थाना अंतर्गत करारिया गांव के जीन बाबा के समीप किया गया स्थानांतरण। पांच करोड़ के लागत से बना है दोनों थानों का भवन। मौके पर सदर एसडीपीओ प्रांजल, हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, हेड क्वार्टर डीएसपी विजय कुमार मिश्रा, यातायात डीएसपी शैलेश कुमार मिश्रा, प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी रहे मौजूद।