गोपालगंज । विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के गंडक नदी में कूदे युवक की सुराग नही मिलने के कारण युवक के परिजनों ने थाना में घुस कर जमकर उत्पात मचाया इस दौरान आक्रोशित परिजनों और पुलिस के बीच नोकझोक हुई जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों जख़्मी भी हो गए। स्थिति को अनियंत्रित होता देख सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में कई थानों के पुलिस को मौके पर बुलाया गया । पुलिस की सख्ती के बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हुए ।
आक्रोशितो के मुताबित बताया जाता है कि कुचायकोट थाने के भोपतिपुर गांव के मुन्ना चौबे का पुत्र किसी काम से विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र में आया हुआ था । रविवार से उक्त युवक लापता है । ग्रामीणों का आरोप था कि इस मामले को लेकर जब उन्होंने विश्वंभरपुर पुलिस से अपनी शिकायत दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया । जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिए ।
जानकारी लगने पर सदर एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में कुचायकोट,गोपालपुर ,जादोपुर समेत कई थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया इसके बाद मामला शांत हुआ ।