’06 माह 06 करोड़ टीकाकरण’ मुहिम से जुड़ा उत्तर बिहार का पहला रेडियो, रेडियो रिमझिम

Published:

गोपालगंज | बिहार सरकार के स्वस्थ्य विभाग ने जून के महीने में सूबे के मुखिया नितीश कुमार के आदेश पर बिहार में एक मुहिम की शुरुवात की थी जिसमे सरकार ने 06 महीने में 06 करोड़ व्यस्को को टीकाकारण करने का लक्ष्य रखा है । अब तक बिहार सरकार के स्वस्थ्य विभाग के आकडे के अनुसार 3 करोड़ से ज्यादा व्यस्को ने टीका लगवाया है ।

उत्तर बिहार का सबसे पहला रेडियो और भारत सरकार से राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाला बिहार का एकमात्र सामुदायिक रेडियो, रेडियो रिमझिम भी बिहार सरकार के इस मुहिम से जुड़ गया है । रेडियो रिमझिम अपने कार्यक्रमों के जरिये आम जनो तक टीकाकरण के महत्व को बताएगा और उनके भ्रांतियों को तोड़ेगा । रेडियो रिमझिम के प्रबंध निदेशक कृपा शंकर श्रीवास्तव बताते है कि इस मुहिम के लिए रेडियो रिमझिम स्मार्ट संस्था और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फ़ाउंडेशन को धन्यवाद देता है जिन्होने रेडियो रिमझिम को सरकार के इस मुहिम के साथ जोड़ा ।

इस कैम्पेन के बारे जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि हमे बिहार सरकार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गोपालगंज के व्यस्को को टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि वो टीका ले और अपने आप को कोरोना के गंभीर संकट से बचाए । इसके लिए रेडियो रिमझिम के जितने भी कार्यक्रम में श्रोता जुड़ते है उसमे हम अलग अलग तरीके से उन्हे सही जानकारी देंगे और मिथक बातों को खत्म करेंगे । सीएम नितीश कुमार जी के संदेश को गोपालगंज और गोपालगंज की जनता जो बाहर रह रहे है उन्हे पहुंचाएंगे । यह कैम्पेन दिसंबर 2021 तक चलेगा और हम उम्मीद करते है तब तक गोपालगंज की लगभग जनसंख्या टीका ले चुकी होगी ।

कोरोना के दौरान आये बाढ़ में विस्थापित समुदाय को रिमझिम फंड से मास्क और राशन का वितरण करते रेडियो रिमझिम के प्रतिनिधि ।

कोरोना के शुरुवाती दौर से रेडियो रिमझिम दे रहा जानकारी, कर रहा ग्राउंड एक्टिविटी

आगे उन्होने बताया कि रेडियो रिमझिम कोरोना के शुरुवाती दिनो से अलग अलग संस्था और खुद के संस्था के साथ जुड़कर कोरोना जागरूकता कर रहा है, चाहे वो कोविड के अनुरूप व्यवहार हो, मिथको को तोड़ना हो या टीकाकारण की जानकारी । हमलोगो ने कोरोना के समय जब बाढ़ गोपालगंज के अलग अलग प्रखण्ड मे आया था वहाँ भी जागरूकता और उन्हे मदद के लिए गए थे । रेडियो रिमझिम के सदस्य एक वारीयर है जो अपना ख्याल रखते हुए औरों के मदद के लिए आगे आए । जब जिले के अन्य संस्था जमीन छोड़ कर भाग गए वहाँ रेडियो रिमझिम अपने सीमित संसाधन में चलता रहा कभी बंद नहीं हुआ ग्राउंड एक्टिविटी करता रहा ।

हम जिला प्रशासन खास कर पूर्व जिलाधिकारी श्री अरशद अजीज जी और वर्तमान जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी जी को धन्यवाद देते है जिन्होने जिला प्रशासन के तरफ से सूचनाओ को रेडियो रिमझिम को देते रहे ताकि हम जन जन तक पहुंचा सके । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री अंबिका प्रसाद जी को धन्यवाद देते है जिन्होने रेडियो रिमझिम से मुझे टास्क फोर्स में चयन किया गया ताकि गोपालगंज में हो रहे सामानो के दर में बिना किसी जरूरत के वृद्धि ना हो, साथ ही समय समय पर रेडियो रिमझिम के स्टुडियो में आकर आम जनो को कोरोना से जुड़ी जानकारी देते रहे । ऐसे ही गोपालगंज सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री उपेंद्र पाल जी को भी हमारा धन्यवाद है जो समय समय पर रेडियो रिमझिम में आकार या इसके माध्यम से सदर में होने वाले कोरोना गतिविधियो की जानकारी देते रहे ।

Related articles

Recent articles

spot_img