आज भी नहीं मिला रौशन अली का शव, पुलिस का गंडक नदी में सर्च अभियान जारी

Published:


कुचायकोट | कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी मोहम्मद शौकत अली का 11 वर्षीय पुत्र रोशन अली पिछले कई दिनों से लापता था। उसके बाद परिजनों ने कुचायकोट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई परंतु कहीं सुराग नहीं मिलने के बाद शौकत अली के दोस्तों पर ही पुलिस को संदेह हुआ तो पुलिस ने उसके तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की, तो तीनों दोस्तों ने ही शौकत अली की हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंकने की बात स्वीकारी। इस मामले में तीनों को गिरफ्तार करते हुए सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि गेम खेलने के चक्कर में शौकत अली हमेशा अपने दोस्तों को हरा दिया करता था । जिसके वजह से उसके दोस्त उससे जलने लगे और ईशा की वजह से उन लोगों ने बहला-फुसलाकर उसकी हत्या कर दी और शव को गंडक नदी में फेंक दिया। गिरफ्तार तीनों अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान पर पुलिस ने गंडक नदी में गोताखोरों को लगाकर दो दिनों से तलाशी अभियान चला रही है परंतु खबर लिखे जाने तक शव की बरामदगी नहीं हो पाई थी, परंतु पुलिस शव को ढूंढने के लिए काफी प्रयासरत है । फिलहाल तीनों दोस्त विशाल कुमार, तेज प्रताप कुशवाहा, और मोहम्मद चांद, जो इस घटना के आरोपी है उनको पुलिस ने हिरासत में रखा है और शव की खोजबीन की जा रही है।

Related articles

Recent articles

spot_img