प्रखण्ड के शिवालय सावन माह की चौथी सोमवारी को हर हर महादेव के नारे से गूज उठा।काफी संख्या में शिवभक्त चौथी सोमवारी को शिवस्थान में स्थित बाबा सिधेश्वर नाथ मन्दिर में जलाभिषेक किए। सुबह से ही शिव भक्त लंबी कतार में खड़े होकर पूजा अर्चना की।शिव मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ लगी रही। शिव भक्त वेल पत्र,धतूर,भांग,मदार व गाय के दूध से शिव लिंग को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव की नारे से गुज उठा।वही प्रखंड अन्य शिवालयों में भी शिव भक्तो की भीड़ लगी रही।सभी शिवालयों में सोमवार के दिन जलाभिषेक का कार्यक्रम चलता रहा।
वही दूसरी तरफ ऐतिहासिक दुर्गामंदिर में चौथी सोमवारी के दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। सभी लोग कतार में लगकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। सैकड़ो की संख्या में बाबा के नगरी देवघर जाने वाले कावरियों ने भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना की।पूजा अर्चना करने के बाद शिव भक्त देवघर के लिए रवाना हो गए।वही भीड़ को नियंत्रण करने के लिए थानाध्यक्ष धीरज कुमार,टीओपी प्रभारी सुनील कुमार यादव, पंकज कुमार व शैलेन्द्र कुमार पप्पू के अलावे महिला पुलिस भी लगे हुए थे।