रेडियो जॉकी पद के लिए रेडियो रिमझिम में ऑनलाइन आवेदन शुरू

Published:

गोपालगंज | उत्तर बिहार का सबसे पहला रेडियो स्टेशन और बिहार का एकमात्र भारत सरकार से राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले सामुदायिक रेडियो स्टेशन के तरफ से आरजे (रेडियो जॉकी) पद का आवेदन आज से शुरू हो गया है । जिले के सामुदायिक रेडियो द्वारा आरजे का चयन हमेशा से एक हंट कार्यक्रम द्वारा किया जाता है । इस बार के आरजे हंट 2021 की आवेदन की प्रक्रिया 04 जुलाई तक जारी रहेगी ।

इस हंट कार्यक्रम मे आरजे पद के लिए आवेदन कर रहे व्यक्ति को कम से कम इंटर्मीडियट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, इसमे ऊपरी उम्र की कोई सीमा नहीं है । पार्ट-टाइम और फुल-टाइम दोनों के लिए आवेदन किया जा सकता है ।

रेडियो रिमझिम के प्रबंध निदेशक कृपा शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि यह उन सभी नए लड़के-लड़कियो के लिए है जो समुदाय मे एक बदलाव लाना चाहते है, अपने आस-पास हो रहे समुदाय के बदलाव में भाग लेना चाहते है । इसमे सबसे पहले चयनित अभ्यर्थियो को 3-4 सप्ताह के ट्रेनिंग से गुजरना होगा जिसके बाद वे रेडियो पर अलग अलग तरह के कार्यक्रम कर सकेंगे, समुदाय के बीच जाएंगे जिसमे उनका सीधा संवाद हमारे श्रोताओ से होगा, उनकी परेशानियों से, जिंदगी मे आए दिन हो रहे बदलाव से होगा ।

उन्होने आगे बताया कि कोरोना वायरस संक्रामण के फैलाव को देखते हुए इस बार का चयन सिर्फ ऑनलाइन प्रक्रिया से ही होगा जबकि हर बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया से होता है ।

चयन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस बार हमलोग ज्यादा से ज्यादा 02 मिनट का औडियो आवेदन में ही ले रहे है, साथ ही रेस्यूम भी ले रहे है, जो बहुत ज्यादा चयन पर निर्भर करेगा । साथ ही हम उस औडियो में प्रयोग मात्रा को सुनेगे, उनके उच्चारण के बारे में जांच किया जाएगा – चाहे वो हिन्दी भाषा मे हो या भोजपुरी या दोनों । फिर अगले राउंड के लिए बुलाया जाएगा ।

उन्होने एक बात जोड़ देते हुए कहा कि आवेदन में कोई शुल्क/पैसा नहीं लिया जा रहा । ये सभी के लिए निशुल्क है जिन्हे लगता है उनके रेडियो पर आने से वो समाज में सुधार, साथ ही लोगो को अच्छे कार्यक्रम दे सकते है या दे सकती है वो आवेदन जरूर करे ।

ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक है – https://bit.ly/rjhunt21

रेडियो रिमझिम द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता के लिए एक नंबर उपलब्ध कराया गया है जो है 9852352599 । इस पर अभ्यर्थी WhatsApp के माध्यम से सहायता ले सकते है ।

Related articles

Recent articles

spot_img