पूर्व कृषि मंत्री राजद नेता राम विचार राय के निधन पर पार्टी ने जताया शोक

Published:

गोपालगंज। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राम विचार राय के निधन बुधवार को हो गया । इस पर पूऋ पार्टी नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है। राजद के नेता पिछले कई दिनो से कोरोना से संक्रमित चल रहे थे साथ ही उनहे किडनी की भी समस्या थी । राम विचार राय मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज विधानसभा से कई बार विधायक और 2015 के विधानसभा चुनाव में नीतीश मंत्री मंडल में कृषि मंत्री रहे थे ।

Coronavirus India Update Live, India Today Covid 19 Cases News Live, Covid  Vaccination News Update, Corona Death In India, Lockdown Curfew And Foreign  Corona Aid - India Today

राजद के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने श्री राय के निधन को पार्टी के अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि वे कुशल संगठनकर्ता थे, उनकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नही है।उन्होंने कहा कि वे जब गोपालगंज राजद के संगठन प्रभारी के रूप थे तब उनके साथ लम्बे समय तक कार्य करने का अनुभव प्राप्त हुआ है।राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने भी श्री राय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन ने एक कुशल नेतृत्वकर्ता खो दिया है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नही है .

Related articles

Recent articles

spot_img