हथुआ (गोपालगंज) अनुमंडल सभागार में एसडीएम अनिल कुमार रमन, एसडीपीओ नरेश कुमार, हथुआ अंचल पदाधिकारी बिपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक की गई । बैठक में एसडीएम अनिल कुमार रमन ने लोगों से बकरीद पर्व को सामूहिक स्तर पर नहीं मानने की सलाह दी है । उन्होंने कहा कि कोरोना के दूसरे लहर के बाद तीसरा लहर आने वाला है जो कि हमारे लिए काफी भयावह हो सकता है । इसलिए बकरीद के इस पर्व को अपने परिवारजनों के साथ घर पर ही मनाएं । वहीं एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा कि अभी भी पहले की तरह सामाजिक दूरी का पालन करें, सभी लोग साफ-सफाई का ध्यान रखे, और मास्क लगाएं । जीवन सबसे अनमोल है । इस जीवन को बचाने के लिए आप सभी सामाजिक दूरी का पालन करें और स्वच्छता पर ध्यान दें ।
एसडीएम ने सभी थानाध्यक्षो को सख्त आदेश दिया है कि बकरीद पर्व को लेकर कोई भी उपद्रव करता है तो आप लोग उस पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजे ।
Published: