मांझागढ़। मोहर्रम को लेकर मांझागढ़ थाना परिसर में सीओ मुन्ना कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सदर एसडीपीओ अभय कुमार रंजन ने कहा कि सभी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।बिना लाइसेंस के प्रदर्शन या ताजिया जुलूस निकालने पर कारवाई की जायेगी। साथ ही जुलूस के दौरान कोई भी घातक हथियार लेकर चलने पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील किया। वहीं सीओ मुन्ना कुमार ने कहा कि पूर्व से जारी रूट चार्ट के अनुसार ही तजिया जुलूस निकलेगा। वहीं थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील करते हुए प्रशासन की सहयोग करने की अपील किया। बैठक में सदर इंस्पेक्टर , दारोगा मुकेश कुमार, सत्यम प्रताप, राजद नेता सुनील कुमार बारी,पूर्व मुखिया अवधेश प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि राधारमण मिश्रा,किताबुदीन गद्दी,संतोष सिंह,मुखिया अफताब आलम, सरपंच व्यास मुनी शाही, परवेज आलम, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार प्रसाद सहित अन्य थे।