मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

Published:

डीएम एसपी ने की जनता से अपील

गोपालगंज ।।मोहर्रम को लेकर जिला समाहरणालय में शांति समिति की बैठक की गई जिसमें जिलाधिकारी मोहम्मद मकसूद आलम और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात सहित तमाम पदाधिकारी गण और शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे इस दौरान जिले में सभी जगह पर मोहर्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई सदस्यों ने प्रशासन का ध्यान संवेदनशील इलाकों की तरफ भी आकृष्ट कराया जहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तनाती का निर्णय लिया गया और विचार विमर्श के बाद इस त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए गाइडलाइन जारी की गई।इस दौरान डीएम ने कहा की बिना लाइसेंस के कहीं भी जुलूस का आयोजन नहीं करना है जिले के किसी भी क्षेत्र में जुलूस का आयोजन या संचालन करने से पहले प्रशासन की अनुमति लेनी होगी।बिना अनुमति के प्रदर्शन या ताजिया जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। जुलूस के दौरान कोई भी हथियार लेकर चलना पूर्ण रूप से प्रतिबंधीत हैं।जारी किए गए है रूट चार्ट के अनुसार ही ताजिया जुलूस निकालना है दूसरे रूट चार्ट पर जुलूस लेकर जाने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है। पूरे कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के तरफ से तीसरी आंख यानी कैमरे के द्वारा भी उपद्रवीयो पर नजर रखी जायेगी। डीएम और सपा ने गोपालगंज वीडियो को मोहर्रम की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की और सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक पोस्ट अथवा भड़काऊ पोस्ट करने या शेयर करने पर भी प्रतिबंध है। ऐसा करने वालों को पुलिस की सोशल मीडिया टीम गिरफ्तार करेगी और उन पर कार्रवाई होगी। साइबर पुलिस की टीम लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाई हुई है। इस बैठक में डीडीसी अभिषेक रंजन, सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, सदर एसडीपीओ प्रांजल, हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, डीपीआरओ मनकेश्वर कुमार एवं अन्य अधिकारी और शांति समिति के सदस्य थे मौजूद।

Related articles

Recent articles

spot_img